प्रदेश में कांग्रेस चलाएगी ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

देहरादून, 4 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस आने वाले तीन महीनों तक प्रदेशभर में ‘‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान चलाएगी। अभियान के तहत कांग्रेस नेता भाजपा पर हमला बोलते हुए सरकार की नाकामियों को लोगों को बताएंगे।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्षों की मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस अभियान की जानकारी दी गई।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जिला एवं महानगर अध्यक्षों की बैठक में निर्देशित किया गया है कि आगामी तीन महीने तक कांग्रेस पूरे प्रदेश में एक अभियान चलायेगी।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal