लखनऊ : ईओडब्ल्यू की टीम ने लाखों की ठगी करने वाले काे किया गिरफ्तार

लखनऊ, 04 जुलाई (हि.स.)। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शुक्रवार को ठगी करने वाले गिरोह में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया।ईओडब्ल्यू टीम ने बताया कि आरोपित अनिल कुमार तिवारी उर्फ ​​डॉक्टर मेसर्स यूनी पे टू यू मार्केटिंग कंपनी का सदस्य है। यह कंपनी कर्नाटक के बंगलूरू में बनाई गई थी। कंपनी की शाखा उन्नाव में थी। कंपनी ने एजेंटों के माध्यम से जनता के बीच आकर्षक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। 10 महीने में पैसा दोगुना करने व फिक्स डिपोजिट पर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर हजारों लोगों से धन एकत्र किया।

लाखों रुपये एकत्र होने के बाद कार्यालय बंद कर संचालक व एजेंट फरार हो गए। इस संबंध में उन्नाव थाने में मुकदमा दर्ज था। शासन के आदेश पर 22 नवंबर 2013 को इसकी जांच ईओडब्ल्यू काे मिली। टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नौ में से छह आरोपिताें को गिरफ्तार कर जेल भेजा। तीन आरोपितों की तलाश जारी थी। टीम ने लखनऊ के फैजाबाद रोड से आरोपित अनिल को गिरफ्तार किया है। वह कंपनी का सक्रिय सदस्य था। वही, कंपनी के मुख्य संचालक मुकनधन गनगम जो मलेशिया का निवासी है। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर