21 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी कांग्रेस, बैठक में बनी योजना
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

धमतरी, 19 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था, महिलाओं और अबोध बच्चियों के ऊपर बढ़ते अपराध के विरोध में मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर राजीव भवन धमतरी में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में घेराव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रही अत्याचार की संवेदनशील घटनाओं के विरोध में मुख्यमंत्री निवास घेराव किया जाएगा। इस घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजीव भवन धमतरी में बैठक आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को घेराव में शामिल होने अलग - अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक लेखराम साहू, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, विपिन साहू, आलोक जाधव, ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक साहू, उप नेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, होरीलाल साहू, हितेश गंगवीर, पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, तारिक रज़ा कादरी, आशुतोष खरे, गीतराम सिन्हा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा