
भागलपुर, 29 मार्च (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महिला अध्यक्षा अल्का लाम्बा के अह्वान पर सुमिता मिश्रा को ऑल इण्डिया महिला कांग्रेस का पर्यवेक्षक बनाकर भागलपुर विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को कांग्रेस पार्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।
उक्त कार्यक्रम के आलोक में शनिवार को सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में कांग्रेस के कैम्प कार्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुमिता मिश्रा ने कहा कि आज के वर्त्तमान समय में महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वाबलम्बी बनना आवश्यक है। महिलाओं को आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के लिए अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चत करनी होगी। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ना होगा। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा कोमल सृष्टि, ज्योति देवी, उषा रानी, पूनम मिश्रा, खुशबू देवी, मीना देवी, मोहिनी देवी, सविता देवी सहित दर्जनों महिला कार्यकर्त्ता उपस्थित थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर