अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

अजमेर, 17 अप्रैल(हि.स.) । प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी केस बनाने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को गांधी भवन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार एवं भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका ।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि राहुल गांधी अडिग हैं, झुका नहीं। राहुल गांधी सच की निडर आवाज़ बनकर भाजपा के हर षड्यंत्र का मुहंतोड़ जवाब देंगे लेकिन झुकेंगे नहीं। बेखौफ आवाज़ बनकर जनता के मुद्दे उठाने से उन्हें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।

उन्होंने आरोप लगाया कि डरा हुआ तानाशाह राजनीतिक प्रतिशोध से लोकतंत्र की हत्या करना चाहता है, इसीलिए वो बार-बार राहुल गांधी को निशाना बना रहा है।

धरना प्रदर्शन में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसलश, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, डाँ संजय पुरोहित, राजकुमार गर्ग, राजेंद्र वर्मा, अशोक सुकरिया, आजाद लखन, महेंद्र कटारिया, अहमद हुसैन, अकरम कुरैशी, योगेश जाटोलिया, हिमांशु गर्ग, रामचंद्र बीजावत,पप्पू इलाहाबादी आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर