फॉर्च्यूनर गाड़ी पर गृह मंत्रालय की फर्जी प्लेट लगाकर घूम रहे चार आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 12, 2025

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। कनाट प्लेस थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में गृह मंत्रालय की प्लेट लगाकर घूम रहे चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक आरोपित ने खुद को आईबी का अधिकारी बताया। जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से आईबी का फर्जी आई कार्ड बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान उत्कर्ष शुक्ला (21), अखिलेश पांडे (21), अनिकेत पांडे (27) और राजकुमार (28) के रूप में हुई है। जांच में गाड़ी के अंदर से हूटर-सायरन बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपित उत्कर्ष ने बताया कि टशनबाजी के लिए उसने यह सब किया। पकड़े गए सभी आरोपित लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। वहीं मुख्य आरोपी उत्कर्ष की तलाशी लेने पर उसकी जेब से स्टेशन मास्टर का भी आई कार्ड बरामद हुआ। जिसमें उत्कर्ष की फोटो लगी हुई थी। वह लोगों पर रौब जमाने के लिए बाउंसर के रूप में अपने दोस्तों को साथ रखता था। फिलहाल पुलिस चारों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 10 मई की रात हेडकांस्टेबल बलराम आउटर सर्किल के पास पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। देर रात करीब 11.30 बजे उन्होंने एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस सूत्रों के अनुसार गाड़ी के आगे वाले शीशे पर गृह मंत्रालय की प्लेट रखी हुई थी। शक के आधार पर हेडकांस्टेबल ने गाड़ी में सवार युवकों से पूछताछ की तो एक ने खुद का परिचय आईबी अधिकारी के रूप में दिया। उसने कार्ड भी दिखाया। गाड़ी में ड्राइवर सहित चार और लोग थे। अन्य लोगों को आरोपित ने बाउंसर बताया।
पुलिस ने ड्राइवर मोहम्मद आदिल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इन चार लड़कों को नहीं जानता। इन लोगों ने लखनऊ से गाड़ी किराए पर ली थी। रास्ते में फर्जी प्लेट भी इन लोगों ने खरीदी थी। ड्राइवर से पूछताछ के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर चारों आरोपितोंों को गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी