सोनीपत: एसटीपी के साथ जोड़े ताकि ढाबों से निकलने वाले गन्दे पानी को: पी राघवेन्द्र राव

12 Snp- 2  सोनीपत: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण         बोर्ड के अध्यक्ष पी. राघवेन्द्र राव निरीक्षण करते हुए

-बड़ी व मुरथल हरियाणा

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का औद्योगिक क्षेत्रों में निरीक्षण

सोनीपत, 12 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी.

राघवेन्द्र राव ने गुरुवार को सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना

बड़ी और मुरथल में बनाए गए कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) का निरीक्षण किया।

यह निरीक्षण 10 एमएलडी, 16 एमएलडी और 3 एमएलडी क्षमता के सीईटीपी की दक्षता जांचने

और इसके सुचारू संचालन हेतु किया गया।

राव ने एचएसआईआईडीसी और कांट्रक्टर कंपनी के अधिकारियों

को सीईटीपी के उचित रखरखाव और संचालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के

दौरान राव ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 अक्टूबर तक मुरथल स्थित

ढाबों से निकलने वाले गंदे पानी को सीवरेज लाइन के माध्यम से एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट

प्लांट) से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि ढाबों से निकलने वाले पानी का शोधन कर इसे पुनः

उपयोग में लाया जा सकेगा, और इस प्रक्रिया में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राव ने औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात

की और उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए, साथ

ही सभी औद्योगिक इकाइयों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का पालन करने की सलाह

दी गई। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने सभी सीईटीपी साइटों पर अधिक

से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया ताकि भविष्य की पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण

मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर