रामगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में सविधान दिवस मनाया गया। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि भारतीय सविंधान केवल सर्वोच्च मानवीय मूल्यों, सामाजिक न्याय, समानता और लोकतान्त्रिक आदर्शो का प्रतीक ही नहीं है बल्कि यह नागरिकों के सम्मान का आधारशिला भी है। यह हमारे आदर्श का प्रतीक है। भारतीय संविधान हमारी एकता अखंडता और सतत प्रगति का परिचायक है। संस्था सचिव प्रियंका कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबों का कर्तव्य है कि हम सभी संविधान में निहित मूल्य और सिद्धांतों का निष्ठा पूर्वक पालन करें और विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभावें। कुलपति प्रो रश्मि ने छात्र-छात्राओं को हमारे संविधान की महत्ता को समझाया। साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति का आधार होने के साथ ही हर नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और अवसर भी प्रदान करता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारतीय सविंधान के उद्देशिका की शपथ ली। साथ ही बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को भी याद किया। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार , शिक्षा विभाग के विभागध्यक्ष एवं व्याख्याताओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



