झज्जर एनकाउंटर प्रकरण में खापों की सीएम से मुलाकात:CCTV फुटेज सौंपी, पुलिस की कहानी पर उठाए 13 सवाल, सीएम बोले-न्याय होगा
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
झज्जर में हुए एनकाउंटर प्रकरण में अब खाप प्रतिनिधियों ने सीएम नायब सैनी के साथ दिल्ली में मुलाकात की। 19 जनवरी की देर शाम हुई मुलाकात में अहलावत-27 के अलावा करीब 21 खापों के प्रतिनिधि शामिल रहे। खाप प्रतिनिधियों ने सीएम से पंकज सहित 3 युवकों की तुरंत रिहाई की मांग रखी। सीएम नायब सैनी के साथ मुलाकात के दौरान अहलावत खाप व दूसरी खापों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस ने जिस प्रकार से कार्रवाई की है, उससे क्षेत्र में रोष का माहौल है। खाप प्रतिनिधियों ने कंपनी कर्मचारी रोहित का सीसीटीवी फुटेज भी दिया, जिसमें वह हर रोज की तरह पेट्रोल पंप से अपनी बाइक उठा रहा है और घर के लिए निकल रहा है। उसे भी पुलिस के द्वारा फंसाया गया। सीएम ने खाप प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि न्याय होगा,जिसके लिए वे जल्द ही एसआईटी को जांच सौंपेंगे। रोहित के परिवार ने सीएम को 2 प्वाइंट में क्या बताया... पंकज के पिता ने क्या आरोप लगाए... पुलिस ने पंकज पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए पहली FIR: गाड़ी में अवैध असलहा की सूचना पर पीछा किया झज्जर शहर थाने में हवलदार अमरजीत की शिकायत पर FIR दर्ज हुई। जिसमें कहा- ASI प्रवीन के साथ प्राइवेट गाड़ी i20 में ड्यूटी पर थे। मुखबिर ने सूचना दी कि HR14U-8642 में अवैध असलहा है। सांपला फ्लाईओवर के पास नाकेबंदी की। संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी भगा ली। सुर्खपुर मोड़ के पास फिर गाड़ी रोकने की कोशिश की तो कार में बैठे लड़कों ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई। गोली ASI प्रवीन को लगी। आरोपी गाड़ी भगा ले गए। रात 10ः45 बजे पुलिस कंट्रोलरूम से वीटी हुई। दूसरी FIR: पुलिस की गाड़ी पर दो फायर किए CIA के इंस्पेक्टर राम अवतार की शिकायत पर बेरी थाने में दूसरी FIR दर्ज हुई। जिसमें कहा- CIA इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह ने फोन पर सूचना दी कि आल्ट्रोज कार (HR14U-8642) में सवार 4-5 लड़के ASI प्रवीन को गोली मारकर भागे हैं। रात 11ः30 बजे पहाड़ीपुर से जहाजगढ़ के बीच यह गाड़ी दिखी। रुकने का इशारा किया तो बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारी। 3 युवक नीचे उतरे। तभी एक युवक ने पुलिस टीम की गाड़ी पर दो फायर किए, जो शीशे पर लगे। फिर युवक खेतों की तरफ भागे। पुलिस ने उनके पैरों पर निशाना साधकर फायर किया। गोली एक के टखने पर लगी। पकड़े गए युवक ने अपना नाम पंकज बताया। फिर नीतिश और रोहित पहाड़ीपुर को भी पकड़ा, जो पिस्तौल बरामद हुआ, उस पर वेबले स्कॉट इंग्लैंड मार्का है।



