
जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। राजस्थान सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग, भारतीय मानक ब्यूरो एवं भारत सरकार के कृषि एवं विपणन निरीक्षण निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान मेें अग्रणी उपभोक्ता संस्था ‘केन्स’ की ओर से सोमवार को गीता भवन आदर्श नगर जयपुर में उपभोक्ता जागरुकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जागरुकता प्रदर्शनी प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगी और सायंकाल 4 बजे तक चलेगी।
केन्स के अध्यक्ष एवं प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. अनन्त शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौके पर ही खाद्य पदार्थों की जांच के लिए मोबाइल वैन भी लगाई जाएगी और लीगल मैट्रोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा नापतोल में गड़बड़ी से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता केन्स के निशुल्क विधिक सहायता प्रकोष्ठ में मौके पर ही उपभोक्ता शोषण से संबंधित मामलों में शिकायत दर्ज करा सकेंगे। प्रदर्शनी का आयोजन विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत किया जा रहा है। इस अवसर पर 17 मार्च को ही सीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में उपभोक्ता संरक्षण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें देश के प्रमुख उपभोक्ता आंदोलनकारी भी शामिल होंगे। 16 मार्च को अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन भी आयोजित होगा जिसमें प्रदेश के 100 से अधिक स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश