सहारा प्राइम सिटी के मामले में उपभोक्ता आयोग ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा सहारा प्राइम सिटी के विरुद्ध अवमानना कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की हरसंभव गिरफ्तारी करने के आदेश दिए हैं l
राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा दो दिनों में अलग-अलग कुल 67 अवमानना प्रकरणों की सुनवाई करते हुए पुलिस के विशेष बल द्वारा की गई कार्रवाई का अवलोकन किया l पुलिस द्वारा बताया गया कि नोटिस तामील नहीं हो पा रहे है l
आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र कच्छवाहा, सदस्य न्यायिक निर्मल सिंह मेड़तवाल, सदस्य लियाकत अली ने आदेश दिया कि आयोग द्वारा लंबे समय से वारंट बार-बार जारी किए जा रहे हैं l विशेष पुलिस बल का गठन भी किया गया है l आयोग ने आदेश में कहा कि पुलिस रिपोर्ट के अवलोकन से पता चल रहा है कि वारंटी जानबूझकर प्रकरणों में पूर्व में जारी जमानती वारंट की तरह गिरफ्तारी वारंट की भी तामील से बच रहे हैं और निकट भविष्य में वारंटी की तामील सामान्य क्रम में होने की संभावना नहीं हैl ऐसे में प्रकरण के शेष अप्रार्थी, अभियुक्ताें के विरुद्ध वारंट पुनः जारी कर विशेष पुलिस दल को सुपुर्द किए जाए और गिरफ्तारी वारंट पर पूर्व की तरह शर्त लिखी जाएं। इस बात की विश्वसनीय सूचना विशेष पुलिस दल के पास हो कि वारंटी फलां परिसर के भीतर है और उसे परिसर में प्रवेश कर गिरफ्तार किया जा सकता है। नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के संबंध में प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अप्रार्थी, अभियुक्ताें की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किया जाएंl
आयोग ने अपने आदेश में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक पुलिस के नाम वारंटों के साथ अलग से पत्र जारी कर उन्हें निर्देशित करने के भी आदेश देते हुए कहा कि विशेष दल का गठन करते हुए उस दल में महिला कांस्टेबल को भी सम्मिलित किया जाएं और उन्हें वारंटी के विभिन्न निवास, कार्यालय पर दिए गए पतों पर जाकर तलाश करने काे अधिकृत किया जाएं। तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाई जाएं और उनके आवागमन की समुचित व्यवस्था की जाएं, क्योंकि इन प्रकरणों में बहुत से लाभार्थी लंबे समय से आयोग के आदेश की पालना से वंचित हो रहे हैंl
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित