मृतक को न्याय दिलाने ठेका कर्मचारियों व स्वजनों ने किया प्रदर्शन

धमतरी, 26 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम अमलीडीह मगरलोड थाना के विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारी रवि निर्मलकर ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया था। इसमें दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित उनकी पत्नी तिलेश्वरी निर्मलकर और अपने चार साल की बेटी, सास तुलसी बाई निर्मलकर ने ठेका कर्मचारी संघ के सहयोग से 26 दिसंबर को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारियों ने मृतक साथी रवि निर्मलकर को न्याय देने की मांग को लेकर सभा आयोजित की। जिसमें मृतक के स्वजन भी शामिल हुए।

सभा के बाद पैदल मार्च करते हुए सभी एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान सीएसपी नेहा पवार ज्ञापन लेने पहुंची। जिसे ज्ञापन देने से मना कर घंटों सड़क में बैठकर प्रदर्शन किया और कहा कि दोषियों पर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर अपने चार साल की बेटी के साथ मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी। इसके बाद ज्ञापन लेने एएसपी मणिशंकर चन्द्रा पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पक्ष को दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इनके प्रदर्शन को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के निखलेश दीवान और बजरंग दल के रामचंद्र देवांगन समर्थन दिया। तिलेश्वरी निर्मलकर ने बताया कि उनके पति रवि निर्मलकर विद्युत विभाग में 10 वर्षों से आपरेटर का काम कर रहे थे। जवाबदारों के मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से तंग आकर चार सितंबर 2023 को सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया। मगरलोड थाने में इसकी शिकायत की थी। नौ महीने बाद एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद भी आरोपितों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसको लेकर आज विद्युत ठेका कर्मचारियों का समर्थन लेकर दोषियों पर कड़ी कड़ी कार्यवाही करने और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने आए है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विद्युत ठेका श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास, चुम्मन लाल साहू, सत्यनारायण साहू,रोमेश्वर दास सिन्हा, कुंदन लाल साहू, नरेंद्र साव, पप्पू साहू सहित अन्य ठेका कर्मचारी और स्वजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर