सहकारी समिति सचिव पर लगाया गबन का आरोप

आंदोलन करते किसान

चंपावत, 3 मार्च (हि.स.)। चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक की दूबड़ बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति सचिव पर क्षेत्र के किसानों ने गबन का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उत्तराखंड किसान संगठन के टाक खंदक के नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को समिति के द्वारा फसली ऋण दिए गए थे।

जिनका वसूली धन सचिव ने किसानों से जमा किया लेकिन उनके ऋण खाते में जमा नहीं किया। जिस कारण से क्षेत्र के किसानों में बकायादारी चढ़ गई है। जिसको लेकर किसानों में काफी नाराजगी है तथा मामले की जांच न होने पर 05 मार्च को समिति मुख्यालय टाकखंदक में किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा समिति कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में किसानों ने कृषकों की बकायादारी हटाने, किसानों का फसली ऋण का बीमा किए जाने तथा समिति के पूर्व सचिव जय राम एवं विभागीय ऑडिटकर्ताओं के द्वारा किए गए गबन की एसआईटी जांच कराने की मांग करते चेतावनी देते हुए कहा कि कार्रवाई न होने पर उत्तराखंड किसान संगठन द्वारा बेमयादी हड़ताल तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सहकारिता विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर