कॉर्पोरेट सेंटर ने पावरग्रिड अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में जीत हासिल की

जम्मू। स्टेट समाचार
पांच दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय पावरग्रिड क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का बुधवार को समापन हो गया, जिसमें कॉर्पोरेट सेंटर (सीसी) ने जम्मू के एमए स्टेडियम में मेजबान उत्तरी क्षेत्र-2 (एनआर-2) के खिलाफ रोमांचक फाइनल मैच में खिताब जीता। कॉर्पोरेट सेंटर ने रोमांचक फाइनल में 27 रन से जीत हासिल की। टॉस जीतकर सीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने निर्धारित 20 ओवरों में 140/9 रन बनाए। वीरतापूर्ण प्रयास के बावजूद एनआर-2 अपने 20 ओवरों में केवल 113/9 रन ही बना सका।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सीसी के मुकेश भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मैच में पावरग्रिड उत्तरी क्षेत्र-2 के कार्यकारी निदेशक तरुण बजाज मुख्य अतिथि थे। जेएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुजहत गुल और जेपीडीसीएल के चेयरमैन जगमोहन शर्मा सम्मानित अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थे। गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाडिय़ों और अधिकारियों को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह भेंट किए। अपने संबोधन में तरुण बजाज ने प्रतिभागियों की खेल भावना और कौशल की सराहना की और कर्मचारियों के बीच सौहार्द को बढ़ावा देने में ऐसे टूर्नामेंटों के महत्व पर जोर दिया।

   

सम्बंधित खबर