कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीएनसी पर दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोप
- Admin Admin
- Apr 29, 2025

कटिहार, 29 अप्रैल (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल में पदस्थापित सीनियर डीएनसी संदीप शाह पर दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। मंगलवार को एनएफ रेलवे इंप्लॉई यूनियन ने कटिहार डीआरएम बिल्डिंग में जमकर प्रदर्शन किया। यूनियन के मंडल सचिव रजनीश कुमार ने आरोप लगाया कि सीनियर डीएनसी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और ट्रांसफर की धमकी देकर उन्हें डराते हैं।
यूनियन ने यह भी दावा किया कि संदीप शाह संवेदकों से सांठगांठ कर कमीशन सेट कर चुके हैं, जिससे विभाग में भ्रष्टाचार फैल रहा है। यूनियन ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। यूनियन के सचिव रजनीश कुमार ने कहा कि इंप्लॉई यूनियन हमेशा रेलकर्मियों के हित के लिए खड़ा है और रेल प्रशासन के शोषण और मनमानी के विरुद्ध विरोध प्रकट करता रहेगा।
इस संदर्भ में सीनियर डीएनसी संदीप शाह ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद और गलत हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर कोई समस्या है तो उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। मामले को बढ़ता देख डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच का आश्वासन दिया। जिसके बाद यूनियन के प्रतिनिधि शांत हुए और मामला ठंडा हुआ। मौके पर सैकड़ों रेलकर्मी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह