![](/Content/PostImages/de812fa4ec439b0e686c370b0350b762_784704949.jpg)
इंफाल, 07 फरवरी (हि.स.)। असम राइफल्स ने सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में जिरीबाम जिले में 1,560 बोतल विन्सेरेक्स कफ सिरप जब्त किया। असम राइफल्स ने शुक्रवार को बताया कि जब्त सामान की अनुमानित कीमत 9.36 लाख रुपये है। बरामद कफ सिरप को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश