बेटी-दामाद को घर बुलाकर सास-ससुर ने पीटा, मामला दर्ज

दक्षिण 24 परगना, 08 अप्रैल (हि. स.)। जिले के कैनिंग के तालदी राजापुर गांव में एक दंपति पर अपने बेटी-दामाद को घर बुलाकर पीटने का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़ितों ने मंगलवार अपराह्न कैनिंग थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि बलाई नस्कर और पुतुल नस्कर ने बसंती पूजा के अवसर पर अपने बेटी और दामाद को अपने घर बुलाया था। आनंद सरदार और उसकी पत्नी सुष्मिता जब मंगलवार सुबह इनके घर पहुंचे तो बलाई तथा पुतुल ने कथित तौर पर उनकी पिटाई कर डाली। सुष्मिता ने मंगलवार दोपहर कैनिंग पुलिस स्टेशन में अपने माता और पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपमान और यातना का आरोप लगाया।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुष्मिता और आनंद ने प्यार के बाद करीब तीन महीने पहले शादी कर ली थी। लेकिन सुष्मिता के माता-पिता ने उनकी शादी को स्वीकार नहीं किया। वे आनंद को अपना दामाद स्वीकार नहीं करना चाहते थे क्योंकि वह दिहाड़ी मजदूर था। शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ उनके संबंध खराब थे। लेकिन हाल ही में बसंती पूजा के अवसर पर बलाई और पुतुल ने अपनी बेटी को अपने घर आमंत्रित किया। आरोप है कि घर आने पर दोनों को तरह-तरह से अपमानित किया गया। मंगलवार सुबह जब आनंद ने अपमान का विरोध किया तो उन पर डंडे से हमला कर दिया गया।

आरोप है कि पति को पिटता देख जब सुष्मिता जाने लगी तो उसके साथ भी मारपीट की गई। सुष्मिता ने बताया कि कुछ साल पहले मुझे आनंद से प्यार हो गया। हालांकि वह दिहाड़ी मजदूर था, लेकिन वह मेहनती और ईमानदार था। इसलिए मैंने परिवार शुरू करने के लिए उससे शादी कर ली। मेरे माता-पिता ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया। चूंकि आनंद गरीब है, इसलिए उनके लिए इसे स्वीकार करना मुश्किल था। इसलिए हमें धोखे से अपने घर बुलाया और हमारे साथ मारपीट की।

आनंद ने कहा कि जब से मैं ससुराल आया हूं, मुझे तरह-तरह से अपमानित किया जा रहा है। फिर भी, मैं सुष्मिता के बारे में सोचकर चुप रहा। वह गर्भवती है। लेकिन जब मैंने विरोध किया, तो लगातार अपमान सहन न कर पाने के कारण उन्होंने मुझे पीटा। जब सुष्मिता मुझे बचाने आई, तो उन्होंने उसे भी पीटा। हालांकि बलाई ने इस आरोप से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि आरोप झूठे हैं। हमें बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। कैनिंग पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर