शुल्क वृद्धि का स्थानीयों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव:अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

नैनीताल, 09 अप्रैल (हि.स.)। नगर पालिका नैनीताल की ओर से बाहरी पर्यटक वाहनों के लिए कार पार्किंग व लेकब्रिज चुंगी शुल्क में की गई वृद्धि का स्थानीय निवासियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पालिका ने स्थानीय लोगों के लिये निर्धारित शुल्कों व निःशुल्क पार्किंग स्थलों की स्पष्ट व्यवस्था की है।
बुधवार को पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर में वर्तमान में पर्यटन मंदा रहने के कारण शुल्क वृद्धि नहीं बल्कि पुलिस की ओर से सैलानी वाहनों को नगर में प्रवेश से रोकना भी हो सकता है।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि बाहर से आने वाली निजी कारों के लिए पार्किंग शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है जबकि स्थानीय लोगों को बीडी पांडे चिकित्सालय के पास 25 रुपये प्रति घंटा की दर से पार्किंग सुविधा दी गई है। इसके अतिरिक्त स्थानीय बाइक व स्कूटी चालकों को मस्जिद के पीछे, मेट्रोपोल होटल के नीचे व धर्मशाला के सामने निःशुल्क पार्किंग दी जा रही है। टैक्सी बाइक के लिए 1300 रुपये का पास बनाकर पार्किंग सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रस्तावित 300 रुपये का लेकब्रिज शुल्क अभी लागू नहीं हुआ है, इसके लिए पहले बायलॉज में संशोधन व गजट अधिसूचना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि लेकब्रिज शुल्क केवल बाहरी वाहन स्वामियों से लिया जाएगा जबकि नैनीताल के निवास प्रमाण पत्र या तैनाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वालों को 800 रुपये में पास जारी किया जाएगा। आवश्यक सेवाओं जैसे सब्जी, फल, दूध आदि आपूर्ति वाहनों पर पुराना शुल्क ही लागू रहेगा, ऐसे में खाद्य सामग्री की महंगाई का औचित्य नहीं है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को अशोक पार्किंग क्षेत्र में डबल स्टोरी पार्किंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें ग्राउंड व प्रथम तल पर पार्किंग की सुविधा रहेगी। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस से अनुरोध किया कि नगर में पार्किंग उपलब्ध होने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को नगर में प्रवेश की अनुमति दी जाए ताकि स्थानीय पर्यटन व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी