जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से कोर्ट अधिकारी की मौत

बनिहाल, 14 मई (हि.स.)। बुधवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार एलपीजी टैंकर की चपेट में आने से एक न्यायिक अधिकारी की मौत हो गई।

रामबन जिला न्यायालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रभात सिंह (59), धनमस्ता-पोगल के निवासी, दोपहिया वाहन से मुख्य जिला एवं सत्र न्यायालय जा रहे थे तभी रामबन में मरूग के पास टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।

रामबन पुलिस स्टेशन के एसएचओ विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ (जेईडब्ल्यूए), रामबन ने जिला न्यायालय में शोक सभा आयोजित की और अपने दिवंगत सहयोगी को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा। सभा में सिंह के परिवार के गहरी संवदेनाएं और एकजुटता भी व्यक्त की गई। .

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर