मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से नार्वे की एम्बेसेडर मे-एलिन स्टेनर ने की शिष्टाचार भेंट
- Admin Admin
- Jan 30, 2025

जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। नार्वे की एम्बेसेडर मे-एलिन स्टेनर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान राजस्थान में सतत विकास और संभावित निवेश अवसरों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और राज्य में निवेश की संभावनाओं को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक