पेड़ से टकराकर दीवार से जा भिड़ी गाड़ी, एक की मौत-पांच घायल
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
सीकर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। उद्योग नगर इलाके में रविवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पांच लोग घायल हाे गए। एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है। गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से और फिर दीवार से टकराई। उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उद्योग नगर पुलिस के अनुसार घटना सांवली रोड पर जलदाय विभाग के ऑफिस के पास की है।
एएसआई रंगलाल मीणा ने बताया कि ब्रेकर के पास गाड़ी अनियंत्रित हुई, जो पहले सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराई। इसके बाद गाड़ी दीवार से जा टकराई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने रौनक उर्फ लाला पुत्र देवकीनंदन निवासी सुभाष चौक के पास को मृत घोषित कर दिया। जबकि विकास शर्मा निवासी तिलक नगर को गंभीर हालत में इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।
मीणा के अनुसार गाड़ी तेज स्पीड में होने के चलते अनियंत्रित हो गई। गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। सुमित वर्मा, अजय गोदारा, सोनू उर्फ अजय पाराशर, शेरसिंह भी गाड़ी में थे। गाड़ी को शेरसिंह चला रहा था। जो घटना के बाद सोनू उर्फ अजय के साथ बजरंग कांटा के पास प्राइवेट अस्पताल पहुंचा। वहां अपना इलाज करवाने के बाद शेरसिंह चला गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित