गौ-तस्करी की कोशिश नाकाम, गाड़ी से सात मवेशी बरामद
- Admin Admin
- May 04, 2025

जम्मू,, 4 मई (हि.स.)। पुलिस थाना घगवाल की टीम ने नेशनल हाईवे नाका टप्याल पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर ट्रक से सात मवेशियों को अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा। ट्रक को कठुआ की ओर से आते देख जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की। हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने कुछ दूरी पर ही वाहन को रोक लिया।
जांच के दौरान ट्रक में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांधा हुआ पाया गया और कोई वैध परमिट भी नहीं मिला। इस संबंध में पुलिस थाना घगवाल में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता