इस दिन शुरू होगी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस
- Admin Admin
- Feb 16, 2025
जम्मू,, 16 फ़रवरी (हि.स.)। कटरा और श्रीनगर के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का प्रस्तावित शुभारंभ स्थगित कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के सूत्रों के अनुसार, पहले यह सेवा 17 फरवरी को शुरू होने वाली थी लेकिन अब इसे 21 या 22 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि सेवा शुरू करने को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया था लेकिन उत्तर रेलवे के अधिकारियों को मौखिक रूप से तैयारियों के निर्देश दिए गए थे। इसी आधार पर कर्मचारियों की छुट्टियां भी प्रतिबंधित कर दी गई थीं।
हालांकि एक नए मौखिक आदेश में उद्घाटन को स्थगित करने का फैसला लिया गया। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सरकार गठन और शपथ ग्रहण समारोह के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत में देरी हुई है। अब इसका उदघाटन दिल्ली में सरकार के गठन के बाद ही संभव हो पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



