डीसी इलेवन पर भारी पड़ी पुलिस इलेवन की टीम, 17 रनों से दर्ज की जीत
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
मंडी, 11 जनवरी (हि.स.)।थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में 9 दिवसीय डिपार्टमेंटल क्रिक मेनिया शनिवार से शुरू हो गया। इस क्रिक मेनिया में 16 विभागों की टीमें भाग ले रही हैं जिसका विधिवत शुभारंभ डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने किया। पहला मैच डीसी इलेवन और पुलिस स्पेशल विंग के बीच खेला गया। पुलिस की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी और निर्धारित 15 ओवरों में 110 रन बनाकर 111 रनों का लक्ष्य डीसी इलेवन के समक्ष रखा। डीसी इलेवन की टीम 15 ओवरों में 93 रन ही बना पाई और इस तरह पुलिस स्पेशल विंग की टीम ने इस मैच को 17 रनों से जीत लिया।
डीसी इलेवन की टीम से डीसी मंडी भी मैदान में थे। बॉलिंग में उन्होंने 2 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट झटका जबकि बैटिंग में वे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे और 6 गेंदों में 4 रन बनाकर नॉआउट रहे।
डीसी मंडी ने कहा कि यह एक प्रयास है कि कर्मचारियों और अधिकारियों को मानसिक तनाव से दूर रखकर खेलों के साथ जोड़ा जा सके। इसके माध्यम से युवाओं को भी नशे जैसी कुरीति से दूर रहकर खेलों के साथ जुडऩे का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। अपूर्व देवगन ने बेहतरीन आयोजन और बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड व पिच के लिए थर्ड बटालियन के कमांडेंट पदम चंद की पीठ भी थपथपाई।
उन्होंने कहा कि यहां लाल और काली मिट्टी की दो प्रकार की पिच बनाई गई हैं जो खेलने के लिए बेहतरीन हैं। यह पिच जिला की बेहतरीन पिचों में से है और यहां खेलने का अपना ही एक अलग आनंद है। इस मौके पर थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट पदम चंद ने बताया कि बटालियन के मैदान में जो पिचें बनाई गई हैं, उनमें जिला प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहा है। बटालियन की तरफ से इस मैदान के रखरखाव का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यह मैदान क्रिकेट के आयोजनों के लिए बेहतरीन है और यहां बटालियन से मंजूरी लेकर कोई भी आयोजक 6 हजार प्रतिदिन की दर से चार्ज देकर क्रिकेट के मैच करवा सकता है। 9 दिनों तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार जबकि उपविजेता टीम को 11 हजार का नकद ईनाम दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा