क्राइम ब्रांच कश्मीर ने 50 लाख रुपये के घोटाले में उपराज्यपाल के ड्यूटी ऑफिसर बनकर जालसाज़ को किया गिरफ्तार

श्रीनगर, 15 सितंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उपराज्यपाल के ड्यूटी ऑफिसर बनकर फर्जी नौकरी और जमीन घोटाले के जरिए लोगों से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक जालसाज़ को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान कुपवाड़ा के लिश्तियाल निवासी अब्दुल मजीद मीर पुत्र अब्दुल रहीम मीर के रूप में हुई है। उन्हें कानून की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 10/2025 के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों के अनुसार यह मामला कई शिकायतों के बाद शुरू किया गया था जिनमें आरोप लगाया गया था कि मीर ने खुद को उपराज्यपाल का करीबी सहयोगी बताया और सरकारी नौकरियों के साथ-साथ एसडीए कॉलोनी बेमिना में ज़मीन आवंटन का वादा किया। बदले में उसने कथित तौर पर पीड़ितों से बड़ी रकम वसूली।

जांच से पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण से फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए और कथित तौर पर श्रीनगर विकास प्राधिकरण (एसडीए) से ज़मीन आवंटन के जाली दस्तावेज़ बनाए।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीर को श्रीनगर के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उन्हें आगे की जाँच के लिए पाँच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर