बडगाम में भाजपा के एक कार्यकर्ता पर हमले की खबरों का पुलिस ने किया खंडन
- Admin Admin
- Dec 25, 2024
बडगाम, 25 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को मध्य कश्मीर के बडगाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता पर हमले की खबरों का खंडन किया और इसे निराधार बताया। पुलिस ने आम जनता और मीडिया से अनुरोध किया कि वे इस तरह की पोस्ट पर ध्यान न दें और उन्हें ऐसी खबरों से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बडगाम में श्रीनगर स्थित भाजपा कार्यकर्ता पर आतंकवादी हमले के बारे में एक अपुष्ट खबर निराधार है और तथ्यों पर आधारित नहीं है। उन्होंने कहा कि बडगाम जिले के अधिकार क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। जिला पुलिस बडगाम इस खबर का पुरजोर खंडन करती है और आम जनता/मीडिया बिरादरी से अनुरोध करती है कि वे इस तरह की पोस्ट पर ध्यान न दें और इस पोस्ट को आगे शेयर न करें। अफवाह फैलाने वालों से कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह