
क्राइम ब्रांच ने हेरोइन तस्कर को किया काबू, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की थी पंचकूला/26 मार्च: मैनपाल- जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ अभियान के तहत जिला में लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है। दिनांक 25.03.2025 को क्राइम ब्रांच 19 के जांच अधिकारी एएसआई रविन्द्र पाल की अगुवाई में हेरोइन तस्करी के मामलें में 1 आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुखदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र स्व0 अमरजीत सिंह वासी जिला फिरोजपुर पंजाब हाल किरायेदार मोहाली पंजाब उम्र 34 वर्ष के रुप में हुई है। 22.03.2025 को चंडीमंदिर थाना में में नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी नरेश शर्मा वा गौरव शर्मा ने जांच के दौरान बताया था कि वे हेरोइन सुखदीप सिंह से खरीद कर लाये थे औऱ वह पंचकूला एरिया में सूरज थियेटर के आस पास नशीला पदार्थ हैरोइन बेचने का काम करता है अगर सूरज थियेटर सिनेमा के आस पास सर्च की जाएं तो वह नशीला पदार्थ हेरोइन सहित काबू किया जा सकता है। सूचना के आधार पर युवक के इंतजार में सूरज थियेटर पंचकूला के चारों तरफ थोडी थोडी दूरी पर पुलिस कर्मी खडे किये गए । सूरज थियेटर की पार्किग में पेड के नीचे संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया । पुलिस ने जब युवक से पार्क में खड़े होने का कारण पूछा तो वह एकदम घबराकर पार्किग में भागने लगा तो पुलिस टीम ने युवक को काबू करने की कोशिश की तो वह हडबहाहट में पार्किंग में पक्के रोड़ पर गिर गया जिससे उसके शरीर पर कुछ चोटें भी लगी। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से 10.23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-7 में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है