योगी सरकार ने दी सौगात, 17.63 करोड़ से बनेगा सर्किट हाउस

सुल्तानपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। योगी सरकार ने जिले को एक सर्किट हाउस की सौगात दी है। इसके निर्माण के लिए 17 करोड़ 63 लाख रुपए शासन ने स्वीकृत किए हैं।

भाजपा नेता व प्रदेश सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ रामचन्द्र मिश्रा ने बुधवार को बताया कि प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में 25 दिसम्बर 2018 को शामिल होने आए डिप्टी सीएम केशव मौर्या को पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार और जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में सर्किट हाउस निर्माण के लिए तत्कालीन विधायक सीताराम वर्मा, राजेश गौतम, देवमणि द्विवेदी व स्वं सूर्यभान सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रस्ताव दिया था। डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने दोनों कार्य कराने की सहमति दी थी।

श्री मिश्रा ने बताया कि 8 करोड़ की लागत से पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने जा रहा है। यह भी बताया कि दूसरे गेस्ट हाउस के निर्माण के प्रस्ताव की भी शासन ने प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति दें दी है। उन्होंने बताया 17 करोड़ 63 लाख की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में सर्किट हाउस का निर्माण होगा। उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव रवि शंकर मिश्रा ने 30 मार्च 2025 को प्रमुख अभियंता परियोजना लोनिवि लखनऊ को भेजे पत्र में जानकारी दी कि मुख्य अभियंता (भवन) लोनिवि, लखनऊ द्वारा सुलतानपुर में ट्रांसपोर्ट नगर में सर्किट हाउस निर्माण के भेजे गए 17 करोड़ 63 लाख रुपए के इस्टीमेट की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति शासन ने प्रदान कर दी है। सर्किट हाउस निर्माण के सिविल कार्य में 13 करोड़ 27 लाख व विद्युत कार्य में 4 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च होंगे। शासन ने 80 लाख सिविल और 20 लाख रुपए विद्युत कार्य,कुल एक करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है।

योगी सरकार द्वारा गेस्ट हाउस निर्माण की स्वीकृति दिए जाने पर विधायक सीताराम वर्मा,राजेश गौतम, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, प्रदीप शुक्ला, रमेश तिवारी, मनीषा पाण्डे, महेश सिंह, प्रमोद मिश्रा, राहुल भान मिश्रा,रमेश उपाध्याय आदि ने खुशी प्रकट की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

   

सम्बंधित खबर