शिमला, 12 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के ननखड़ी क्षेत्र से एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला ने एक व्यक्ति पर रास्ता रोकने, गाली-गलौज करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता वर्तमान में आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुराड़ में तैनात है और ये घटना ड्यूटी के दौरान हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार महिला अधिकारी ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे वह गांव टिप्पर (सुराड़) में मौजूद थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनका रास्ता रोका, उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी मेहर सिंह निवासी सुराड़, तहसील ननखड़ी ने जानबूझकर उन्हें रोका और डराने-धमकाने के साथ गाली-गलौज की। घटना के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पक्षों से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में थाना ननखड़ी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 351(3) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



