योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधी रूपी सांड़ों पर लगी लगाम : ओमप्रकाश राजभर
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

लखनऊ, 27 मार्च (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरूवार को एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता में कहा कि एक समय था, जब उत्तर प्रदेश में अपराधी सांड़ की तरह घूमा करते थे। योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधी रूपी सांड़ों पर लगाम लग गयी है।
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को गौशाला से बदबू आती है। जब उनकी सरकार थी तो क्या अखिलेश यादव ने गौशालाओं में संगमरमर बिछवाया था। गौशालाओं को एनडीए की सरकार ने बनवाया है। गोवंशों के लिए अब अत्याधुनिक गौशालाएं बन रही हैं।
ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तारीफ की और कहा कि उत्तर प्रदेश बीते आठ वर्षो से दंगा एवं माफिया मुक्त हो गया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विकास के नये कीर्तीमान हासिल किये हैं। हम एनडीए के साथ भाईचारा की राजनीति करते हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नफरत की राजनीति कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र