पलवल, 6 जनवरी (हि.स.)। पलवल में सोमवार को जमीन को लेकर दाे पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि पातली गांव में बदमाश हथियारों के साथ कब्जा करने के लिए आए। जब लोगों ने उनका विरोध किया तो उन्होंने करीब 50 राउंड फायरिंग भी की। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग फायरिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
पातली गांव के सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि गांव की देह शामलात की 14 एकड़ जमीन है। सरकार के आदेश हैं कि इस जमीन में किसी भी प्रकार की खरीद फरोख्त नहीं की जा सकती। इसके बावजूद भी लोग इस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। सोमवार को कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। दिल्ली का आरसी अग्रवाल जमीन पर अपना हक जताते हुए किसी कुलबीर नामक व्यक्ति के साथ दर्जनों हथियारबंद युवकों को लेकर पहुंचा और जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। पहले ग्रामीणों ने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझाने का प्रयास किया।
विपिन कुमार ने बताया कि समझाने के बाद भी जब वे नहीं माने तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने मारने की नीयत से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। 50 से 60 राउंड फायर किए, लेकिन हमें कानून पर विश्वास है, इसलिए ग्रामीण पीछे हट गए। आरोपियों की गोली चलाते हुए ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाई, जिसे पुलिस के समक्ष पेश कर दिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से अभी तक दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पातली गांव में जमीनी विवाद में हुए झगड़े की सूचना मिली थी। तुरंत भवनकुंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। अभी किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग