-शरारती तत्वों की बढ़ती गतिविधियों
से परेशान प्रशासन
सोनीपत, 12 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले सप्ताह से लगातार
छात्राओं को परेशान करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्कूल प्रशासन और छात्राओं ने
इन शरारती तत्वों के खिलाफ खरखौदा पुलिस और स्थानीय विधायक को शिकायत दी है। मंगलवार
को एक घटना में कुछ शरारती तत्व स्कूल की इमारत के बस स्टैंड की ओर स्थित छत पर चढ़
गए और छात्राओं के टॉयलेट की छत से उन्हें तंग करने का प्रयास किया। छात्राओं द्वारा
शोर मचाने पर ये लोग भाग गए। इस मामले की शिकायत एसडीएम और एसएचओ को भी की गई है।
एसीपी
खरखौदा जीत सिंह बेनीवाल के निर्देश पर कन्या विद्यालय और महिला कॉलेज की सुरक्षा के
लिए विशेष पुलिस पीसीआर ड्यूटी लगाई गई है, जो निरंतर स्कूल और कॉलेज के आसपास गश्त
करेगी। पुलिस कर्मियों ने स्कूल और कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित
की है। छुट्टी के समय स्कूल गेट पर मौजूद पीसीआर न केवल सुरक्षा के लिए तैनात रही,
बल्कि ट्रैफिक नियंत्रण भी किया, ताकि स्कूली छात्राओं को घर लौटने में कोई परेशानी
न हो।
पिछले
सप्ताह भी इस प्रकार की कई घटनाएं हुई हैं। गुरुवार को बस स्टैंड के पास एक छात्रा के
साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई, जिसमें विद्यालय प्रशासन ने पुलिस हेल्पलाइन डायल
112 पर सूचना दी थी। शुक्रवार को भी मुख्य मार्ग पर दो छात्राओं से छेड़छाड़ और अपहरण
की कोशिश का मामला सामने आया, जिसकी सूचना पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने विधायक पवन
खरखौदा को दी।
महिला
आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था, लेकिन
वह बुधवार को स्कूल का दौरा करेंगी और इस विषय पर कड़ा संज्ञान लेंगी। जिला
शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने आश्वासन दिया कि यदि जरूरत पड़ी तो इस समस्या के स्थाई
समाधान के लिए स्कूलों की सुरक्षा का मुद्दा निदेशालय तक पहुंचाया जाएगा। एसीपी जीत
सिंह बेनीवाल ने कहा कि पुलिस के पास अभी तक इस घटना की शिकायत नहीं आई है, लेकिन यदि
शिकायत मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना