नववर्ष पर रात में जश्न, सुबह मंदिरों में आस्था पर रहे लीन

पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर की लाइन में लगीं महिला श्रद्धालुमंदिर की कतार में लगे शिवभक्त

कानपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार की रात घड़ी की सुई जैसे ही 12 को पार किया वैसे ही शहरवासी जश्न में डूब गये और बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया। वहीं सुबह होते ही नववर्ष की मंगल कामना के लिए शहरवासी मंदिरों की ओर रुख कर लिए। अपने आराध्य को ध्यान लगाकार आस्था पर लीन रहे और नया साल खुशियों से भरा रहा उसकी मन्नते मांगी गईं। यह हाल एक दो मंदिरों में नहीं लगभग सभी मंदिरों भक्तों की भीड़ रही जो देर शाम तक भी चलती रही। इस दौरान मंदिरों में भण्डारों का भी आयोजन चलता रहा और लोग प्रसाद ग्रहण करते रहे। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा।

साल 2024 अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ जा चुका है और नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। नववर्ष भव बाधा मुक्त रहे और खुशियों व तरक्की युक्त रहे इसको लेकर बुधवार को शहरभर के मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। लोग मंदिरों में अपने आराध्य पर ध्यान लगाकर लीन रहे और नववर्ष की मंगल कामना के लिए आशीर्वाद मांगा।

घंटो इंतजार के बाद मिले बाबा के दर्शन

शहर के मध्य ग्वालटोली के परमट इलाके में मां गंगा किनारे स्थापित बाबा आनंदेश्वर शिव मंदिर शहर के प्रमुख मंदिरों में से एक है। यहां पर सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। मंदिर में दर्शन करने आये भक्तों ने बताया कि सुबह करीब दो घण्टे लाइन में लगकर बाबा के दर्शन किये। वहीं पुलिस प्रशासन ने मंदिर कमेटी के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया, जिसे देखकर दर्शन करने आये भक्तों ने संतुष्टि जाहिर की है। मंदिर के अजय पुजारी ने बताया कि भोर पहर पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई थी और नववर्ष पर देर शाम तक भक्त आते रहेंगे। इसके अलावा द्वितीय काशी के नाम से प्रसिद्ध जाजमऊ इलाके में स्थित बाबा सिद्धनाथ धाम पर भक्तों की भारी भीड़ रही। यहां पर चारों तरफ केवल हर-हर शंभू के जयकारे सुनाई दे रहे थे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सुबह की कपकपा देने वाली ठंड होने के बावजूद बाबा के दर्शन करने मंदिरों में पहुंच रहे हैं और यह क्रम देर शाम तक चलता रहेगा। मंदिर के महंत बाल चैतन्य अरुण पुरी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो इसके लिए प्रशासन के साथ ही वालंटियर भी लगाए गये हैं।

पनकी धाम में भी लगी लंबी-लंबी लाइनें

पनकी इलाके में पंचमुखी हनुमान हनुमान मंदिर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां मंगला आरती के बाद से ही हनुमानजी के दर्शन करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर में दर्शन करने आये भक्तों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के पुजारी महामंडलेश्वर जितेंद्र दास जी ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने आये भक्तों खासकर महिलाओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए मंदिर कमेटी ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रणनीति बनाते हुए अमल में लाया गया। सीसीटीवी कैमरों के जरिये हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

   

सम्बंधित खबर