हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं - अफजाल अंसारी
- Admin Admin
- Sep 01, 2025
वाराणसी, 01 सितम्बर(हि.स.)। समाजवादी पार्टी से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मतलब आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान की तारीफ करनी चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा है कि आज देश की सबसे बड़ी जरूरत आपसी एकता और भाईचारा है। मेरा मानना है कि हर मस्जिद और मजार में शिवलिंग की तलाश करना निश्चित ही देश को कमजोर करेगा। इस तरह का माहौल नहीं बनना चाहिए।
बता दें कि मृत माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने दूसरी बार आरएसएस को लेकर कोई बयान दिया है। अफजाल अंसारी के बयान पर समाजवादी पार्टी के वाराणसी मंडल के नेताओं और प्रदेश प्रवक्ताओं ने चुप्पी साध ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



