नव वर्ष के मौके पर महायोगिनी मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
सहरसा, 01 जनवरी (हि.स.)।
अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर लोगों में अच्छा खासा उत्साह का माहौल रहा।
इस वर्ष मत्स्यगंधा स्थित महायोगिनी मेला में भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई। जबकि जयप्रकाश उद्यान में लोगों की काफी चहल पहल रही। जहां एक ओर पिकनिक मनाते हुए लोग नजर आए वही बड़ी संख्या में लोग सेल्फी तथा ग्रुप फोटो के साथ-साथ झूले का भी आनंद उठाया।
इस बार इस बार महायोगिनी मेला में विशेष रूप से तुर्की का बर्फ,सुनामी झूला, सहित नौका विहार का आनंद लिया।मेला व्यवस्थापक हीरा प्रभाकर ने बताया कि इस बार नव वर्ष के अवसर पर मेले में लोगों की काफी भीड़ रही।
व्यवस्थापक द्वारा वालंटियर नियुक्ति कर भीड़ पर निगरानी रखी गई जिसके कारण कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने बताया कि मेला कमेटी के द्वारा मेला में लगे सीसीटीवी के द्वारा विशेष निगरानी नजर रखी गई।
मेला संवेदक मोहम्मद कमरुल ने बताया कि इस बार मेले में काफी भीड़ रही क्योंकि पहले की अपेक्षा इस बार मेले में काफी कम जगह मिली है। फिर भी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माइक के द्वारा पल-पल की उद्घोषणा की जा रही है।
बिछड़े हुए लोगों को सदस्यों द्वारा मिलाया जा रहा है। संवेदक अमृतराज ने कहा कि मेला में भीड़ अधिक रहने के कारण दो बच्चे रोते हुए मिले। जिसे स्टेज पर लाकर उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार