दीपावली मिलन समारोह में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- Admin Admin
- Oct 16, 2025
नैनीताल, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वीरभट्टी नैनीताल में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दीपावली पर आधारित दीप नृत्य, भजन-संगीत, नाट्य मंचन तथा दीप सज्जा प्रतियोगिता आदि के साथ विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मातृशक्ति द्वारा भक्ति गीत गाये। इस दौरान विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी रंगोलियों, दीपों और आकर्षक झालरों से जगमगा उठा।
प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि अज्ञान और नकारात्मकता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान, सत्य और सद्भाव का प्रकाश फैलाने का प्रतीक पर्व है। उन्होंने विद्यार्थियों से ‘हरित दीपावली’ मनाने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया। प्रबंधक श्याम अग्रवाल, भारतीय स्टेट बैंक हल्द्वानी के महाप्रबंधक नीरज जोशी ने भी विचार रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



