रंग बिरंगी रोशनी से सजे बाजार, ग्राहकाें का तांता 

बीकानेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली के आते ही बाजार सज चुके हैं। मंगलवार से दीपावली तक मुख्य बाजार में वाहनों की नो एंट्री रहेगी। बाजारों में हर और रंग बिरंगी रोशनी की सजावट के साथ ग्राहकों को रिझाया जा रहा है। वहीं इस बार पटाखों की दुकानों में भी वृद्धि हुई है। हर बार की तुलना में पटाखों की दुकान अधिक है। वहीं इस बार कई तरह के नए पटाखों बाजार में आए है। जो कि विशेष बच्चों के लिए है।

पटाखां व्यवसायी अनिल स्वामी ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए कई तरह के पटाखों आए है। जिनमें हेलीकॉप्टर, स्पिनर, बटर फ्लाई, फोटो फ्लेश, कुल्हड़ अनार, चड़चड़, हवाई शामिल है। स्वामी ने बताया कि ग्राहकों के लिए हेलीकॉप्टर-170, स्पिनर-180, फोटो फ्लेश-170, कुल्हड़ अनार-200, चड़चड़-80, हवाई-450 की रेट में आम ग्राहकों काे मिल रही है।

पटाखा एसोसिएशन से जुड़े वीरेन्द्र किराडू ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पटाखों की रेट में वृद्धि हुई है। किराडू ने बताया कि करीब 400 के पटाखा व्यवसायी के लिए अस्थाई व स्थाई लाइसेंस जिला प्रशासन द्वारा दिए गए है। किराडू ने अपील की है कि पटाखा व्यवसायी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें साथ ही नियमों की पालना करें। किराडू ने व्यवसायिों से आग्रह किया है कि पटाखा बेचने के लिए नाबालिग बच्चों को दुकानों पर ना बिठाएं। किराडू ने आमजन से भी पटाखेां छोड़ते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर