
जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में सूरज आग उगलने लगा है। प्रदेश के पांच शहरों का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। 45.4 डिग्री के साथ चूरू-श्रीगंगानगर का दिन और 31.6 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। शनिवार से प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इससे आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि बीकानेर, जोधपुर और कोटा संभाग में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 19 अप्रेल से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा जोधपुर बीकानेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है। 20 अप्रेल से राज्य में हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है। आगामी 48 घंटे जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में धूल भरी आंधी 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
जयपुर में सताने लगी तेज गर्मी, छांव ढूंढते नजर आए लोग
जयपुर में शुक्रवार को तेज गर्मी देखने को मिली। गर्मी से बचने के लिए लोग छांव ढूंढते नजर आए। जयपुर में इस दौरान गर्म हवाएं भी चली। जयपुर के दिन के पारे में 1.3 और रात के पारे में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 43.5 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को जयपुर के तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है।
प्रमुख शहरों का तापमान
चूरू 45.4
श्रीगंगानगर 45.4
चित्तौड़गढ़ 45.2
कोटा 45.1
वनस्थली 45.1
पिलानी 44.9
बाड़मेर 44.4
बीकानेर 43.8
जैसलमेर 43.5
जयपुर 43.5
धौलपुर 43.4
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश