अंध विश्वास में मां काली को प्रसन्न करने के लिए काट लिया अपना गला,मौत

वाराणसी,10 दिसम्बर (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट पत्थरगली में मंगलवार को एक व्यक्ति ने मां काली को प्रसन्न करने के लिए खुद की बलि चढ़ा दी। अंधविश्वास की पराकाष्ठा की जानकारी पाते ही लोग अवाक रह गए। घटना के बाद परिजन शव लेकर चले गए। पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है।

गायघाट पत्थर गली में सूरज प्रसाद मेहरा के मकान में अमित शर्मा (40) पत्नी जुली और 10 वर्षीय बेटे समीर के साथ रहते थे। मकान मालिक के अनुसार अमित शर्मा मां काली का भक्त था। वह दोपहर में मां काली का पूजा कर रहा था। इस दौरान उसने अंधविश्वास में मां काली को प्रसन्न करने के लिए धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया। खाना बनाने के बाद जूली कमरे में पहुंची तो पति की हालत देख चीखने लगी। आनन—फानन में आसपास के लोगों की मदद से अमित को मंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब तक सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंचती परिजन शव लेकर चले गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर