साइबर सेल कठुआ ने धोखाधड़ी की गई 96 हजार रुपये की राशि बरामद की
- Admin Admin
- Oct 30, 2024
कठुआ 30 अक्टूबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 96,000 रुपये की धोखाधड़ी की राशि बरामद कर साइबर अपराध से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
जानकारी के अनुसार 09 अक्टूबर 2024 को साइबर सेल कठुआ में एक ऑफ़लाइन शिकायत दर्ज हुई जिसमें शिकायतकर्ता अभिषेक शर्मा पुत्र बोध राज निवासी गुरहा मुंडियां तहसील हीरानगर कठुआ ने बताया कि अज्ञात जालसाज ने खुद को उसका रिश्तेदार बताकर 96,000/- रुपये की राशि ट्रांसफर करने के लिए कहा और उसने राशि को जालसाज के खाते में ट्रांसफर कर दिया। जब शिकायतकर्ता को पता चला कि वह व्यक्ति उसका रिश्तेदार नहीं है और उसके साथ धोखाधड़ी की गई है, तो वह साइबर सेल कठुआ पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई की और अथक प्रयासों का प्रदर्शन किया और जालसाज के खाते को फ्रीज कर 96000 रुपये बरामद कर पीड़ित के खाते में वापस जमा कर दी गई है। प्रासंगिक रूप से स्थापना की तारीख से साइबर सेल कठुआ ने अब तक 34,10,895/- रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया