साइबर पुलिस जम्मू ने साइबर फ्रॉड में 19.18 लाख की वसूली सुनिश्चित की
- Admin Admin
- Oct 11, 2025
जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू साइबर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए 19,18,697 रूपए की रकम साइबर फ्रॉड के शिकार व्यक्ति को वसूल कराई। यह कार्रवाई माननीय अदालत के निर्देशों के अनुपालन में की गई।
शिकायतकर्ता ने एनसीआरपी पोर्टल पर दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई थीं जिनमें कुल 25,82,810 रूपए के साइबर फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। दोनों मामलों की जांच साइबर पुलिस स्टेशन जम्मू को सौंपी गई।
इस मामले की जांच पीएसआई मोहम्मद शबीर ने की जिसमें डीएसपी रोहित चडगल का सक्रिय सहयोग रहा। जांच का संचालन पुलिस अधीक्षक कामेश्वर पुरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगिंदर सिंह जेकेपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में हुआ।
जांच टीम ने लगातार फॉलो-अप, वित्तीय संस्थाओं के साथ समन्वित संपर्क और विधिवत सत्यापन के माध्यम से पीड़ित को सफलतापूर्वक वसूली दिलाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



