साइबर अपराध को लेकर यूपी पुलिस और भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक
- Admin Admin
- Jun 17, 2025
लखनऊ, 17 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम विनोद कुमार सिंह और भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर बैठक की। इस दौरान साइबर क्राइम ब्रांच से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य रुप से साइबर क्राइम मिटीगेशन सेंटर की स्थापना पर चर्चा हुई। भविष्य में आम जन के हित में आई 4 सी की तर्ज पर साइबर क्राइम मिटीगेशन सेंटर (सीएफएमसी) को लेकर दोनों पक्ष ने अपनी बातों को रखा। बैठक के अंत में सेंटर के निर्माण को लेकर सर्वसम्मति बन गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



