गौरीपुर पुलिस ने पकड़ा साइबर अपराधी

धुबड़ी (असम), 10 दिसंबर (हि.स.)। धुबड़ी जिले की गौरीपुर पुलिस ने एटीएम साइबर अपराध के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि युवक के पास से 15 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक की पहचान धुबड़ी के बाल्लेरचर के अबू बकर सिद्दीकी के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना के आधार पर गौरीपुर पुलिस ने गौरीपुर कस्बे के नजदीकी इलाके से युवक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। युवक को गौरीपुर थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर