एसएसबी ने स्कूली बच्चों को दी साइबर सुरक्षा को लेकर जानकारी
- Admin Admin
- Oct 26, 2024

अररिया, 26 अक्टूबर(हि.स.)।
भारत नेपाल एवं भारत भूटान सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी अक्टूबर माह को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मना रही है। जिसमें साइबर क्राइम से बचने और साइबर सुरक्षा को लेकर सीमा क्षेत्र के लोगों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमान में शनिवार को एसएसबी 56वीं बटालियन की ओर से साइबर सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।एसएसबी 56वीं बटालियन के संचार विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार और एएसआई कुमाफ विक्रम ने स्कूली बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर कई आवश्यक जानकारियां दी।इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने एसएसबी के अधिकारियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर