साइबर ठगी मामले में 5 गिरफ्तार

भागलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के साइबर थाना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सभी आरोपित को 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने आज दी।

डीएसपी ने बताया कि भागलपुर साइबर थाना के द्वारा साइबर फ्रॉड से संबंधित प्राप्त आवेदन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीते 21 अप्रैल को झांसा देकर ऑनलाईन लोन देने के नाम पर ठगी करने एवं पैसे मांगने गये लोगों को बंधक बनाने की सूचना भागलपुर साइबर थाना को प्राप्त हुई। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, भागलपुर साइबर थाना के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 06 घंटे के अंदर ऑनलाईन लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले कुल 05 व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं बंधक बनाए गये लोगों को मुक्त कराया गया। अनुसंधान जारी है।

उल्लेखनीय है कि माला देवी से 08 लाख रुपया, पार्वती देवी से 04 लाख, पूनम देवी से 1.5 लाख, गुड़िया देवी से 01 लाख, अजमेरी खातुन से 50,000 हजार, नविशा खातुन से 35 हजार, सरिता देवी से 20 हजार एवं कनीजिया खातुन से 10 हजार की ठगी कर ली गई। गिरफ्तार किए गए लोगों में रवि शेखर उर्फ मनोज साह, सुलेखा देवी, गुड़िया देवी, बेबी देवी और सुनीता देवी शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर