
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र में हांसी-जींद रोड पर हुए
दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसा गांव गुजरबाड़ा के पास एक
वाहन द्वारा साइकिल सवार को टक्कर मार देने से हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हुए हादसे में मृतक की पहचान ढाणी चदरपुल
निवासी 57 वर्षीय मोहन लाल के रूप में हुई है। मोहन लाल होली के अवसर पर अपनी ससुराल
पाली गांव गए थे। देर शाम को वह घर लौट रहे थे। गांव गुजर बाड़ा से हांसी की ओर जाते
समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर नारनौंद पुलिस
मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल
भेज दिया। मृतक के भाई कमल ने बताया कि मोहन लाल के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। इन्हीं
चोटों के कारण उनकी मौत हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया
है। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर