जोधपुर रेंज पुलिस : साइक्लोनर टीम ने पकड़ा 15 हजार का इनामी अपराधी
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
जोधपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर रेंज पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में पांच साल से फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 15 हजार का इनाम घोषित हो रखा था। वह नशीली दवा प्रकरण में वांटेड था। रेंज की साइक्लोनर टीम द्वारा उसे पकड़ा गया है।
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस थाना नाल बीकानेर में 26 नवंबर 2020 में भारी अवैध प्रतिबन्धित नशीली दवाइयों को जब्त किया गया था। इसमें वांछित इनामी अपराधी ननेउ जांबा जोधपुर ग्रामीण का सोनाराम पुत्र गणपतराम विश्रोई की तलाश थी। वह पांच साल से फरारी काट रहा था। साथ ही उस पर बीकानेर पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
पढ़ाई छोडक़र ट्रक डंपर चलाने लगा :
आईजी विकास कुमार के अनुसार रेन्ज स्तरीय साईक्लोनर टीम द्वारा जोधपुर रेन्ज के अपराधियों के सम्बन्ध में प्राप्त आसूचना के माध्यम से तकनिकी विश्लेषण के पश्चात आरोपित के मोबाइल नम्बर प्राप्त हुए। आरोपित पढाई छोडऩे के बाद ट्रक और डम्पर चलाता था। चालक रहने के समय ही लोगों का सामान व पार्सल ट्रकों में सप्लाई करता था। वह मेडिकल की दुकान से दवाईयों के पार्सल भी सप्लाई करने लगा था।
कोयले की ट्रक में करता नशीली टेबलेटस की सप्लाई :
आरोपित कोरोना काल में कोयला से भरे ट्रक में छुपा कर अवैध नशीली टेबलेट्स की सप्लाई करता था। उसे कोयला ट्रांसपोर्ट में मिली कमाई राशि से अधिक राशि नशीली दवाईयों की सप्लाई में मिलती थी। बीकानेर पुलिस द्वारा वर्ष 2020 मेंं ट्रक की तलाशी के समय तिरपाल से ढके कोयलों के नीचे रखे कार्टनों की तलाशी के समय लाखों नशीली टेबलेट्स जब्त की गई थी। टेबलेट सरकार द्वारा प्रतिबन्धित कर रखी थी। वह हर बार पुलिस को गच्चा देकर भाग जाता था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश