झज्जर: नशा मुक्ति का संदेश लेकर 12 अप्रैल को झज्जर जिले में प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन

वीसी उपरांत डीसी ने साइक्लोथॉन की तैयारियों के दिए दिशा-निर्देश

झज्जर, 21 मार्च (हि.स.)। नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर निकलने वाली साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। खेल विभाग के प्रिंसिपल सचिव नवदीप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार काे आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) में डीसी प्रदीप दहिया व डीसीपी दीपक सहारण शामिल हुए। झज्जर जिला में यह यात्रा 12 अप्रैल को पहुंचेगी।

वीसी के उपरांत डीसी ने संबंधित अधिकारियों को साइक्लोथॉन की तैयारियों को प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साइक्लोथॉन की तैयारियों व रूट मैप को लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। डीसी दहिया ने बताया कि साइक्लोथॉन 12 अप्रैल को गुरुग्राम की तरफ से जिला झज्जर की सीमा में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन का जिला झज्जर में जनभागीदारी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिला के गांव कालियावास से झज्जर जिला सीमा में प्रवेश करते हुए बाढ़सा, लगरपुर, बादली होते झज्जर पहुंचेगी। अगले दिन झज्जर से छारा, आप भापड़ौदा होते हुए रोहतक जिले में प्रवेश करेगी। इस दौरान जिला वासियों को नशे के खिलाफ संदेश देगी। डीसी ने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुँचाना है, और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाड़ियों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा।

डीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन के रूट पर जगह-जगह यात्रा के भव्य स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल हों, ताकि नशा मुक्ति का संदेश व्यापक स्तर पर फैले। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए व लोगों को यात्रा के बारे में जागरूक किया जाए ताकि यात्रा का उद्देश्य पूरा हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए हर संभव प्रयास विभाग करें ताकि यात्रा के उद्देश्यों की पूर्ति हो। मीटिंग में एसडीएम रविंद्र यादव, एसीपी अखिल कुमार, डीएसडब्ल्यू विरेंद्र यादव, डीएसओ सतेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर