नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है : अमित शाह

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति का मसौदा तैयार हो चुका है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सहकारिता मंत्रालय के ध्येय वाक्य सहकार से समृद्धि को पूरा करने के लिए नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति के निर्माण की परिकल्पना की गई है।

उन्होंने बताया कि सहकारी क्षेत्र के विशेषज्ञों, राष्ट्रीय, राज्य, जिला और प्राथमिक स्तर की सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के सचिव (सहकारिता) और रजिस्ट्रार सहकारी समितियों तथा केंद्रीय मंत्रालयों तथा विभागों के अधिकारियों को शामिल करके सहकारी क्षेत्र की वास्तविक क्षमता को अनलॉक करने के लिए नई सहकारिता नीति तैयार करने के लिए 2 सितंबर 2022 को सुरेश प्रभाकर प्रभु के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन किया गया था।

शाह ने बताया कि समिति ने हितधारकों से सुझाव प्राप्त करने के लिए पूरे देश में 17 बैठकें कीं और चार क्षेत्रीय कार्यशालाएं आयोजित कीं। प्राप्त सुझावों को उचित रूप से मसौदा नीति में शामिल किया गया है। मसौदा नीति तैयार कर ली गई है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर