डी-बी फार्मा के स्टूडेन्ट्स आज से कर सकेंगे आवेदन

अजमेर, 7 अप्रैल (हि.स.)। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2025 के लिए डी फार्मा पार्ट प्रथम व द्वितीय, बी फार्मा सेमेस्टर द्वितीय दिसम्बर 2024 तथा एमएड स्पेशल एज्युकेशन (एमआर/आईडी) सेमेस्टर द्वितीय परीक्षा 2024 के आवेदन साेमवार से शुरू हो गए हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा पोर्टल पर आवेदन की तिथियां अपलोड कर दी है।

एमडीएस विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2025 के लिए विद्यार्थी सोमवार से 15 अप्रैल तक बिना विलम्ब शुल्क, 20 अप्रैल तक सौ रुपए विलम्ब शुल्क के साथ तथा 24 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क और विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी एमडीएस विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा ई-मित्र के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर